ChhattisgarhMiscellaneous

बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति पर 6 संविदा कर्मी बर्खास्त

Share

जशपुर। बिना पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने वाले 6 संविदा कर्मियों को जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने सेवा से बर्खास्त कर दिया।

यह लोग जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों कार्यरत थे। बर्खास्त लोगों में मोबाईल स्त्रोत कम लेखापाल मती पुष्पा टोप्पो, बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा सु ज्योति साहू एवं कु. मेघा दुबे, सूचना प्रबंध समन्वयक नवीन कुमार पटेल, भृत्य मती सविता बाई एवं नंदकिशोर चाहौन आदि शामिल हैं । ये सभी कर्मचारी आज पर्यन्त बिना किसी सूचना एवं आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए लगातार कार्य पर अनुपस्थित थे।

इसके पहले सभी कर्मचारियों को कई बार पत्र प्रेषित कर कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी उनके द्वारा किसी भी तरह का न कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया और न अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए। उन्हें रजिस्टर्ड डाक से अंतिम सूचना पत्र प्रेषित कर 01 सप्ताह के अंदर कार्य पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।. इसके बाद कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएं नियम, 2010 के नियम 11 में प्रावधान अनुसार यदि कोई भी शासकीय सेवक, अवकाश सहित या बिना अवकाश के बाह्य सेवा से भिन्न, तीन वर्ष से अधिक निरंतर अवधि के लिए कर्तव्य से अनुपस्थित रहता है तो उसे शासकीय सेवा से त्याग पत्र दिया हुआ समझने के नियम के तहत् कार्यवाही की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button