ChhattisgarhCrime

मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने घूस लेने वाले 6 गिरफ्तार

Share

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के बदले वसूली करने वाले छह आरोपियों को सीबीआई ने आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया। पकड़े गए छह आरोपियों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से जुड़े तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में डॉ. अशोक डी. शेल्के, डॉ. मंजप्पा और चित्रा मदनहल्ली समेत 6 लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि सीबीआई ने बीते दिनों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली के कुल 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। सीबीआई ने यह कार्रवाई मेडिकल कॉलेजों में मान्यता दिलाने के एवज में मोटी वसूली करने के मामले में की है। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) के पदाधिकारियों, निरीक्षण कर रहे डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के विरुद्ध सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button