होटल आदित्य गैस्ट हाउस और गगन ग्रैण्ड में 2 महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं होटल गगन ग्रैण्ड में संचालित हो रहे अनैतिक देह व्यापार का पुलिस का भंडाफोड़ करते हुए 2 महिला समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों होटलों से होटल के मैनेजर, स्टाफ और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से पकड़ा गया, जबकि होटल संचालक और पार्टनर फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। बताए जा रहे हैं।
17 मई को मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा गंज थाना की संयुक्त टीम ने प्वाइंटर भेजकर सौदे की पुष्टि की। प्वाइंटर द्वारा इशारा दिए जाने के बाद पुलिस टीम ने होटल आदित्य गैस्ट हाउस और होटल गगन ग्रैण्ड पर एक साथ दबिश दी। यहां से पुलिस ने सुब्रत सेठी – होटल गगन ग्रैण्ड का मैनेजर, रेवती साहू – होटल आदित्य गैस्ट हाउस की मैनेजर, नीलाबर बाग – होटल स्टाफ, नीशामणी बेहरा – आरोपी महिला, मनोज कुमार वैष्णव – संदिग्ध स्थिति में मिला, तेजेश्वर कुमार डडसेना – संदिग्ध स्थिति में मिलने पर गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 04 मोबाइल फोन और नगदी राशि जप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/25 के तहत धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (संशोधित) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल होटल के संचालक कुणाल बाग और भागीदार सुमित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है।
