Uncategorized

Share

सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अग्रसर, इस वर्ष 17,881 किसान लाभान्वित
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन एवं बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर के प्रयासों से अब प्रदेश सब्जि उत्पादन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। बता दें कि पहले जहां किसान केवल धान की खेती के भरोसे ही रहता था वहां अब सब्जि उत्पादन की ओर रुचि बढ़ रही है। यह सब संभव हो पा रहा है, राज्य और केंद्र शासन द्वारा अलग अलग योजनाओं के तहत किसानो को उन्नत सब्जि बीज तथा छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अन्तर्गत संचालित पारदर्शी चैम्पस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई ड्रीप एरिगेशन सिस्टम पलब्ध कराने से सब्जी की खेती में बढ़ोत्तरी हो रही हैं वहीं सब्जी उत्पादक किसान आर्थिक रूप से समृद्ध भी हो रहे है। ड्रीप सिस्टम जो ”पर ड्राप मोर क्रॉप” पर आधारित है अर्थात ड्रीप सिस्टम के माध्यम से पौधे को आवश्यक पानी एवं अन्य वांछित पौष्टिक सामग्री सीधे पौधे पर ही जाता है जिससे पानी एवं अन्य सामग्री की बर्बादी नही होती, साथ-ही-साथ किसानों को श्रमिक लागत कम होने से किसानों की आर्थिक क्षति कम होती है तथा मुनाफा में वृद्धि होती है।

 सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अग्रसर
उन्होंने बताया कि राज्य बीज निगम द्वारा किसानों को शासकीय अनुदान अधिकतम 55 प्रतिशत पर किसानों को ड्रीप एवं स्प्रिंकलर उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में रबी फसल दलहन/तिलहन जैसे चना फसल किसानों द्वारा स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई का भरपुर लाभ लिया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में कुल 17881 कृषकों को (ड्रीप 3281 एवं स्प्रिंकलर 14600) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत ड्रीप/स्प्रिंकलर सिस्टम अनुदान पर प्रदान कर आर्थिक सशक्तिकरण करने में सहयोग किया गया है जो वित्तीय वर्ष समाप्ति तक निरंतर जारी रहेगा।

 सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अग्रसर
निगम के माध्यम से कृषको द्वारा खरीफ एवं रबी सीजन को उन्नत किस्म के मांग आधारित बीज तो प्राप्त किये ही जा रहे है साथ ही साथ चैम्पस ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से शाकम्भरी योजना के अंतर्गत स्वयं की इच्छानुसार पसंद के सिंचाई पम्प का भी लाभ लिया जा रहा है। शाकम्भरी योजना अंतर्गत किसानों को अधिकतम अनुदान 75 प्रतिशत पर उनके द्वारा आवेदित मेक/मॉडल/ब्रांड के सिचाई पंप उपलब्ध कराया जाता है। विशेष बात यह है जिन किसानों के खेती में विद्युत व्यवस्था नहीं है उनके द्वारा डीजल पम्प चुनने का भी विकल्प उपलब्ध है। सिंचाई पम्पों में मोनोब्लॉक/विद्युत पम्प/पेट्रोल/डीजल पम्प/ओपनवेल सबमर्सिबल पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर किसानों के लिये उपलब्ध है। बीज निगम द्वारा वर्तमान में इस वर्ष 3234 किसानों को शासकीय अनुदान पर लाभांवित किया गया है। वित्तीय वर्ष समाप्ति तक लक्ष्यानुसार अधिक से अधिक किसानो को लाभान्वित किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button