ChhattisgarhRegion
शासकीय शालाओं में शिक्षकों के 56601 पद रिक्त

रायपुर। शासकीय शालाओं में शिक्षकों के रिक्त पद का मामला पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश के शासकीय शालाओं में शिक्षकों के कुल 56601 पद रिक्त है। प्रदेश में 5912 स्कूल एकल शिक्षकीय एवं 439 स्कूल शिक्षक विहीन है। 33 हजार शिक्षकीय पदों पर भर्ती विचाराधीन है। सीधी भर्ती 2023 में बी.एड. अर्हता के कारण सेवा समाप्त किये गये सहायक शिक्षकों से प्राप्त अभ्यावेदनों का परीक्षण एवं शासन को सुझाव देने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है।
