ChhattisgarhCrimeRegion

तारा गांव ढ़ाबे से 528 लीटर अवैध अंग्रजी शराब बरामद

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले की भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत तारा गांव में संचालित ढ़ाबे से शुक्रवार रात में की गई छापेमारी में पुलिस ने शराब का जखीरा बरामद किया। ढाबा संचालक रंजीत कुमार गुप्ता द्वारा ढाबा एवं गोदाम में किंग फिशर बीयर का 32 पेटी, कुल 388 नग बोतल, मात्रा 252 बल्क लीटर , गोवा व्हीस्की का पौवा 30 पेटी कुल 1510 नग पौवा, 272 बल्क लीटर और रायल स्टेग का 6 नग बोतल,साढ़े 4 बल्क लीटर कुल अवैध अंग्रजी शराब 528 लीटर बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक टाटा हेरियर कार सीजी 17 केयू 4625 को भी जप्त किया है। पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित बाजार मूल्य ढाई लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। अवैध अंग्रेजी शराब मिलने के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक आरोपी रंजीत कुमार गुप्ता से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबाकरी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button