ChhattisgarhCrimeRegion
सड़क हादसे में 5 छात्रों की मौत
कांकेर। शुक्रवार की दोपहर में भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो बाईक सवार को ठोकर मारी जिससे 5 छात्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
यह पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बाइक में सवार कॉलेज के छात्र जा रहे थे। तभी भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मार्ग में खंडी नदी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में 3 युवक और 2 युवती की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी छात्रों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।