ChhattisgarhCrimeRegion
आईईडी विस्फोट की वारदात में शामिल 5 नक्सली गिरफ्तार
कांकेर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज गुरूवार को नक्सलियों की मौजूदगी की आसूचना पर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हेटारकसा, मर्राम, गोंदूल, आलपरस पहाड़ी जंगल की ओर जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। अभियान के दौरान हेटारकसा के जंगल से आईईडी विस्फोट की वारदात में शामिल 5 नक्सलियों बुधुराम कवाची ,बिरेन्द्र उसेंडी, सुरेश कुमेटी,बालसिंग नवगो,दशरथ नवगो सभी निवासी ग्राम हेटारकसा थाना कोयलीबेड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिन 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी 15 दिसंबर 2024 को ग्राम हेटारकसा के पास हुए आईईडी विस्फोट की वारदात में शामिल थे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान घायल हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया था।