ChhattisgarhCrimeRegion

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गयें 21 लाख के ईनामी 5 नक्सलियों की हुई शिनाख्तगी

Share


जगदलपुर। अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गयें नक्सलियों की शिनाख्त 21 लाख के ईनामी पी.पी.सी.एम. पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य देवसिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती एवं गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी के रूप में हुई है। मारे गये नक्सलियों के शव के साथ 1 नग एके-47, 2 नग एसएलआर, 1 नग 8 एम.एम रायफल, 1 नग 12 बोर रायफल सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने कहा कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़े अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे द्य
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया गया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र जंगल पहाड़ी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (एम) के सदस्य, माड़ डिविजन कमेटी, पीएलजीए प्लाटून नम्बर 32 एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों के आसूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर जिला दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव की डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम अबूझमाड़ रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 4 जनवरी के लगभग 15:30 बजे ग्राम गट्टाकाल के जंगल पहाड़ में मुठभेड़ शुरू हुई, जो देर रात तक लगातार चलती रही। फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 2 महिला एवं 3 पुरूष शसस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ। मुठभेड़ में मारे गयें नक्सलियों में देवसिंह पी.पी.सी.एम.निवासी बीजापुर, पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य दिनेश निवासी दक्षिण बस्तर, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता निवासी अहेरी जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र, सुकमती निवासी बीजापुर सभी 5-5 लाख ईनामी एवं महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर 1 लाख ईनामी नक्सली निवासी मेटावाड़ा शामिल है। मारे गये नक्सलियों से बरामद हथियार/सामाग्री में एके 47- 1 नग एवं 20 नग राउण्ड और मैग्जीन 02 नग। एसएलआर – 2 नग एवं 35 नग राउण्ड और मैग्जीन 4 नग। 8 एम.एम रायफल – 1 नग एवं 7 नग राउण्ड और मैग्जीन 8 नग। 12 बोर रायफल 1 नग। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button