ChhattisgarhCrime

भगवान की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक हरकत नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

Share

कांकेर। देव प्रतिमाओं के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने इसका वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। इसके वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए विरोध किया था। इसकी शिकायत कांकेर थाने में अखिलेश मिश्रा ने दर्ज कराई थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संजू मरकाम 21, शिललाल कोर्राम 26, लोचन कुमार चक्रधारी 25, . महेश कोर्राम 26 और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। शिकायत पर कांकेर थाना में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 196, 298, 299, 302, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठन कर आरोपियों को फरसगांव इलाके से पकड़ा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button