ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous 
 कटघोरा वनमंडल में 47 हाथी सक्रिय, किसानो में भय का माहौल

कटघोरा। जिले के वनमंडल के केंदई, जटगा व एतमानगर रेंज के पांच सर्किल में सक्रीय हाथियों की संख्या 47 हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत और भय का माहौल है। क्योंकि अब खेती-किसानी का समय आने वाला है ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी खरीफ फसल को बोने के लिए खेतों की ओर निकलेंगे।
ऐसे में ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग को भी अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। जहां कटघोरा वनमंडल केे पांच सर्किल में बड़ी संख्या में हाथी सक्रिय हैं वहीं कोरबा के कुदमुरा रेंज में भी 13 हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं। हालांकि गीतकुंआरी सर्किल में विचरणरत हाथियों के इस दल के धरमजयगढ़ की ओर बढऩे की संभावना है।
 
  
 





