Madhya Pradesh
चाय बनाते समय आग लगने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें घर में लगी आग से 45 वर्षीय रमेश शर्मा जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गए। यह घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र में तड़के सुबह हुई। मोहल्ले के लोगों ने घर से धुआं उठता देखा और तुरंत दौड़कर आग पर पानी डालकर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक रमेश शर्मा की जान नहीं बचाई जा सकी। मौके से जली हुई गैस सिलेंडर की नली मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि सुबह चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी। घटना की सूचना मिलते ही बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







