ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों का प्लान फेल , आईईडी बरामद

Share

बीजापुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार हो रहे मुठभेड़ से नक्सली बौखलाए हुए हैं। वे लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के लिए चेरपाल-पालनार में 45 किलो का आईईडी लगाया था, जिसे जवानों ने बरामद कर सुरक्षित तरीके से मौके पर ही विष्फोट कर निष्क्रिय कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में सीआरपीएफ 222 वाहिनी के जवान पालनार कैंप से सर्चिंग अभियान पर निकले थे। अभियान से वापसी के दौरान 2 किमी की दूरी पर चेरपाल-पालनार मार्ग से 45 किलो आईईडी का कमांड स्वीच सिस्टम लगभग 150 मीटर की दूरी पर था। जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से बीडीएस बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी की टीम ने 45 किलो का आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी साजिश रची थी, जिसे जवानों ने सर्तकता एवं सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक इरादों को विफल कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button