Madhya Pradesh

400 करोड़ का डब्बा-सट्टा रैकेट, कांग्रेस नेता गोलू मुख्य आरोपी

Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में 400 करोड़ रुपये के डब्बा और ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है, जिसने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री को इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड पाया गया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत में चालान पेश कर पूरे मामले की परतें उजागर की हैं। जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं था, बल्कि मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और दुबई तक फैला हुआ था। गोलू अग्निहोत्री पूरे नेटवर्क को संचालित करता था, जबकि उसका सहयोगी तरुण श्रीवास्तव फर्जी बैंक खातों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध रकम को सफेद करने में शामिल था। सट्टेबाजी और हवाला नेटवर्क के जरिए यह काला कारोबार देश और विदेश तक फैलाया गया। चालान पेश होने के बाद अब आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और इस खुलासे ने इंदौर की राजनीति में भी उबाल पैदा कर दिया है। आगे की जांच में और बड़े नामों के उजागर होने की संभावना बनी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button