वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के गिरने से 4 मजदूरों की मौत
रायपुर। शहर के वीआईपी रोड पर निजी बिल्डर द्वारा निर्माण किये जा रहे बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से 4 मजदूरों की दबकर मौत हो गई हांलाकि अधिकारिक तौर पर 2 मजदूरों के मौत की पुष्टि की गई है और 8 मजदूरों के घायल होने की जानकारी दी गई है। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान लाल उमेद सिंह कलेक्टर डा सौरभ सिंह और बचाव दल की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दबे मजदूरों को बाहर निकालने में लगे।
शनिवार की शाम हुए इस हादसे की आवाज से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में गिरे मलबे की चपेट में आने से 8 मजदूरों की मौत हो गई वहीं अनेक मजदूर घायल हैं जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, वीआईपी रोड पर अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट का काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूरों के ऊपर चढ़ने के लिए चैली बांधी गई थी। चैली पर कार्य कर रहे मजदूरों पर उपर का हिस्सा ढहने से पूरा मलबा गिर गया। इस हादसे के बाद मलबे में दबे 10 मजूदरों को बाहर निकाला गया। जिनमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई शेष मजदूरों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पूरा मलबा हटाए जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मलबे में कितने मजदूर अंदर दबे हैं या नहीं। फिलहाल इसके पीछे का क्या कारण है इसकी भी जांच की जा रही है, जल्द ही इस पर जो जिम्मेदार होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के बारे में आधिकारिक रूप से एडिशनल एसपी लखन पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मजदूरों की मौत इलाज के दौरान हुई है। जिसमें से एक मजदूर रहमत खान की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दूसरा मृतक मजदूर रामदास जो बलरामपुर का रहने वाला है। वहीं, अविनाश समूह ने हादसे के शिकार मृतकों के परिजन को दस- दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला किया है।