Chhattisgarh
बिजली दरों पर सियासत तेज, बैज ने दी आंदोलन की चेतावनी

रायपुर में बिजली दरों को कम करने की मांग को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि 30 नवंबर तक बिजली दरों में कमी नहीं की गई, तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैज ने बिजली बिल बढ़ोतरी को किसी भी कीमत पर नामंजूर बताते हुए कहा कि राज्य में कोयले पर सेस खत्म हो चुका है और छत्तीसगढ़ स्वयं बिजली उत्पादन करने वाला राज्य है, फिर भी बिजली महंगी क्यों है। उन्होंने स्मार्ट मीटर से बढ़ रही जनता की परेशानी का हवाला देते हुए तुरंत बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की मांग की।







