ChhattisgarhCrimeRegion

नशे के सौदागरों से गहरे संबंध रखने के आरोप में 4 पुलिस कर्मी निलंबित

Share


दुर्ग। समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर होती है, अगर वही उनके साथ जाए तो क्या हो? ऐसा ही एक मामला दुर्ग में सामने आया जहां मोहन नगर और स्मृति नगर के प्रधान आरक्षक और आरक्षक मिलकर नशे के सौदागरों से मिले हुए थे। इसकी जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ ही दुर्ग नगर के पुलिस अधीक्षक को आदेश देते हुए कहा कि वह इस मामले की संपूर्ण जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निलंबन की अवधि में नियमानुसार इन पुलिस कर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में प्रधान आरक्षक शाहिद खान – मोहन नगर थाना, आरक्षक बेदराम बंदे – स्मृति नगर थाना, आरक्षक तारकेश्वर साहू और आरक्षक संतोष सोनी शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button