Madhya Pradesh
दर्दनाक सड़क हादसा : बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाइवे 44 पर सुबह करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मुरैना बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना तब हुई जब ड्यूटी पर जा रहे पुलिस वाहन का नियंत्रण खो गया और वह एक कंटेनर से टकरा गया। हादसे में मारे गए जवानों की पहचान आरक्षक प्रधुमन दीक्षित, आरक्षक अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर और डॉग मास्टर विनोद शर्मा के रूप में हुई है। घायल आरक्षक राजीव चौहान को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित रहा। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।






