डीएमएफ घोटाले में 4 और अफसर गिरफ्तार

00 ईओडब्ल्यू-एसीबी की कार्रवाई, 13 मई तक रिमांड पर भेजे गए
रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू)-एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने डीएमएफ घोटाला मामले में पत्थलगांव जनपद सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर, कोरबा के तत्कालीन जनपद सीईओ भुनेश्वर सिंह राज, तत्कालीन डीएमएफ नोडल अधिकारी भरोसा राम ठाकुर व कोरबा जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ राधेश्याम मिर्जा को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है। ईओडब्ल्यू में दर्ज अपराध क्रमांक 02/2024 की विवेचना अनुक्रम में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से 13 मई तक के लिए पुलिस रिमांड ली गई है। इन अधिकारियों पर डीएमएफ फंड के करोडों रुपए के गबन का आरोप है। उल्लेखनीय है कि डीएमएफ घोटाले में पहले ही कई अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से कई जेल में हैं।
