ChhattisgarhCrime
नाबालिग से दुराचार, 4 आरोपी गिरफ्तार एक अपचारी भी शामिल
अंबिकापुर। बतौली थाना क्षेत्र में एक किशोरी का रास्ता रोककर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके चार आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक अपचारी बालक शामिल है। अपचारी बालक को बाल बंदी गृह भेजा गया। बीते शनिवार रात नशे में धुत आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। घटना के दूसरे दिन पीड़िता डरी, सहमी परिजनों को घटना की जानकारी दी और मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कराया गया, इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विलसन खेस पिता भीमसाय निवासी बेलकोटा, कुनाल केरकेट्टा पिता रामखेलावन, संजय खेस पिता दिलीप खेस निवासी बेलकोटा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
