ChhattisgarhPoliticsRegion

3971 महिलाओं को नहीं मिला महतारी वंदन योजना का एक भी किश्त, मंत्री राजवाड़े ने गिनाए गई कारण

Share


रायपुर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना का लाभ एक भी किश्त 3971 महिलाओं को नहीं प्राप्त हुआ है, इसके कई प्रमुख कारण है। यह जानकारी कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिए। पुराना पैसा देने से इंकार किए जाने पर कांग्रेस के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
प्रश्न काल में कांग्रेस के विक्रम मंडावी ने पूछा कि कितनी महिलाओं को वंदन योजना की एक किश्त की राशि नहीं मिली है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि ऐसी महिलाओं की संख्या 3971 है। मंत्री ने बताया कि इसके कई कारण है जैसे आधार कार्ड की सीडिंग न होना, आधार नंबर असक्रिय होना, खाते पर रोक, खाते बंद होना, खाताधारक की मौत व अन्य तकनीकी कारण शामिल हैं। मंडावी ने कहा कि इन 3971 की राशि का एक वर्ष से बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। क्या आवेदनों में सुधार कर राशि देंगे? उमेश पटेल ने कहा कि एक वर्ष में सुधार नहीं कर पाए, कब तक करेंगे। इस पर मंत्री राजवाड़े के यह कहते ही कि अब पिछली सरकार पर जवाब दूंगी तो कहेंगे पिछली सरकार में चले जाते हैं, कांग्रेस की सभी महिला विधायक एक साथ विरोध में उठ खड़े हुई और शोर मचाने लगी। विक्रम और उमेश ने 12 अप्राप्त किश्त एक साथ देने की मांग उठाई। मंत्री ने इससे इंकार कर दिया तो विपक्ष के सभी विधायक बहिर्गमन कर सदन से बाहर चले गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button