ChhattisgarhCrime

बीजापुर और कांकेर में 38 नक्सलियों ने किया समर्पण

Share

बीजापुर/ कांकेर। नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। बीजापुर में पुलिस के सामने नक्सली दंपति सहित कुल 25 लोगों ने आत्मसमर्पण किया है। 25 लाख के ईनामी एसजेडसीएम के साथ कुल 01 करोड़ 15 लाख के ईनामी 25 माओवादियों ने सरेंडर किया है। सभी माओवादी फायरिंग, आईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। कांकेर में भी 62 लाख के 13 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पण करने वालों में एसजेडसीएम -01,डीवीसीएम -02, कंपनी पीपीसीएम -02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, एसीएम -08 एरिया कमेटी पार्टी सदस्य -02, एलओएस सदस्य-04, जनताना सरकार अध्यक्ष -01, मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष शामिल हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजना “नियद नेल्लानार” व पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button