ChhattisgarhPoliticsRegion
दोपहर 12 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान

रायपुर। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद के लिए मतदान जारी है और निर्वाचन अयोग के अनुसार दोपहर 12 बजे तक में पूरे प्रदेश में कुल 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिनमें पुरुष 35.1, महिलाएं -32.48 और थर्ड जेंडर 7.7 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है।

