34 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : स्कूल बस चालक एवं परिचालको का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशानुसार 34 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज पीजी कॉलेज ग्राउंड कवर्धा में सभी स्कूल के बस चालक एवं परिचालको का स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित डाक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. इसके साथ ही परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा कुल 85 गाड़ियों का फिटनेस, ब्रेक लाइट, साइड लाइट, हेडलाइट, पार्किंग लाइट, रेडियम रिफ्लेक्टर, स्पीड गवर्नर चेक किया गया। यातायात प्रभारी अजय कांत तिवारी ने सभी बस चलको एवं परिचालको को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा उनको आने वाली समस्याओं को भी पूछा जाकर समस्याओं का निराकरण किया गया. बस चेकिंग एवम स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी, परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू, श्री कुंजाम प्रधान आरक्षक महेंद्र चंद्रवंशी, राजेश गौतम आरक्षक, रवि मानिकपुरी, राजकुमार तिवारी, कृष्णा साहू एवं महिला आरक्षक कीर्ति सेन उपस्थित थे।