Chhattisgarh

बरगवां में गुपचुप खाने से 34 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार

Share

छत्तीसगढ़ के अकलतरा क्षेत्र के बरगवां में साप्ताहिक बाजार में गुपचुप खाने से 34 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। 2 से 3 बच्चों की तबीयत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। शनिवार को बाजार में लोग गुपचुप खा रहे थे, जिसके कुछ देर बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी व दस्त शुरू हो गए। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उमेश मरकाम बरगवां पहुंचे। उन्होंने मरीजों का निरीक्षण किया और उपचार व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता एवं स्टाफ की तैनाती की जानकारी ली। 34 प्रभावितों में से गंभीर हालत वाले 2 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में भर्ती किया गया, जबकि बाकी का इलाज गांव में ही किया जा रहा है। डॉ. मरकाम ने स्टाफ को लगातार निगरानी रखने, समय पर दवा उपलब्ध कराने और फूड पॉइजनिंग की वजहों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button