ChhattisgarhRegion

जांच दल द्वारा अवैध भण्डारण पाए जाने पर तीन गोदामों से 335 क्विंटल धान जप्त

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के दौरान धान की अवैध भंडारण, परिवहन एवं बिक्री आदि पर विशेष निगरानी रखा जा रहा है। खाद्य, राजस्व, पुलिस एवं मण्डी विभाग की संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान स्टॉक अभिलेख से अधिक धान अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर तीन गोदामों से कुल 335 क्विंटल धान जप्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेण्ड्रा के मोहनलाल अग्रवाल के गोदाम से 90 क्विंटल (200 बोरी), रतनलाल गोयनका के गोदाम से 150 क्विंटल (350 बोरी) और विकास ट्रेडिंग कम्पनी पेण्ड्रा के गोदाम से 95 क्विंटल (200 बोरी) धान जप्त किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button