Chhattisgarh

300 शिक्षकों के 4 करोड़ रु. का भुगतान वर्षों से अटका

Share

गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक में लगभग 300 शिक्षकों का करीब 4 करोड़ रुपए का भुगतान कई वर्षों से प्रशासनिक उलझनों में फंसा हुआ है। इनमें सवा 3 करोड़ रुपए अंशदायी पेंशन योजना के तहत तथा लगभग 80 लाख रुपए क्रमोन्नत वेतनमान के रूप में मिलने थे, जो संविलियन से पहले ही जारी हो जाना चाहिए था। लेकिन जनपद, बीईओ कार्यालय और जिला पंचायत स्तर पर फाइलों के उलझने के कारण आज तक राशि स्वीकृत नहीं हो पाई है। स्थिति यह है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दायित्व निभाने वाले ये शिक्षक अपने ही बकाया के लिए लगातार कार्यालयों के चक्कर लगाने को विवश हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक देवभोग इकाई के अध्यक्ष अवनीश पात्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सुनील अग्रवाल, अनिल सिन्हा, रेखराम निधि और बीरेंद्र सोनवानी शामिल थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button