Crime

राजधानी में लाखों की हेरोइन के साथ पंजाब के 3 तस्कर गिरफ्तार

Share

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 17.10.24 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02 भनपुरी पास कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा रखा होना पाया गया है। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उकने कब्जे से 26 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अप.क्र 806/2024 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा को पंजाब से लाना बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

(1) जगजीत सिंग उर्फ सनी पिता सरदार मुख्तार सिंग उम्र 32 वर्ष निवासी गांब परोवल जिला तरणतारन थाना गोविदवालसाहिब पंजाब।

(2) संदीप सिंग उर्फ सोनू पिता बलविंदर सिंग उम्र0 32 वर्ष निवासी गांव परोवल जिला तरणतारन थाना गोविंदवालसाहिव पंजाब।

(3) सुखराज सिंग उर्फ सुख्खा पिता करनदीप सिंग उम्र0 26 वर्ष निवासी गांव परोयल जिला तरणतारन याना गोविंदवालसाहिब पंजाब।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button