ChhattisgarhCrimeRegion

अलग-अलग हादसे में दो भाई सहित 3 लोगों की मौत

Share


धमतरी। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो भाई सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पहले हादसे में कार ट्रक के पीछे जा घुसी, जबकि दूसरा हादसा मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ जिसमें बुजुर्ग को एक गाड़ी ने चपेट में ले लिया।
भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि भखारा के प्रवेश द्वार के पास 21-22 दिसंबर की रात करीब 3 बजे यह सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक क्रमांक सीजी 13 एजी 7236 रायपुर की ओर से आ रहा था, जिसके पीछे इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 4953 भी आ रही थी, भखारा पहुंचते ही कोलियारी मोड के पास कर ट्रक के पीछे जा घुसी, जिसमें धर्मेंद्र गजपाल (22) और लिकेश उर्फ लक्की साहू (17) दोनों रिश्ते में भाई लगते है। दोनों भखारा क्षेत्र के बोरझरा के रहने वाले है। दोनों भाई अपने नाना के घर उरमुरा गए हुए थे। वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई, जिसमें दोनों भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में पेरपार निवासी उदय राम पटेल (60) और राजकुमार पटेल (55) रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे, तभी पुरुर की तरफ से आ रही दूध कंपनी की गाड़ी ने पेरपार और पेंडरवानी के बीच दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उदय राम पटेल की मौके पर मौत हो गई और राजकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी लाकर भर्ती कराया गया है। राजकुमार पटेल की इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बुजुर्ग को कुचलकर ड्राइवर फरार हो गया। कंडक्टर सोया हुआ था, जिसे पुलिस पकड़ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button