नारायणपुर-कुतुल मुख्य मार्ग से 5 किलो से अधिक वजनी 3 आईईडी बरामद
नारायणपुर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल उन्मूलन माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर से आज शनिवार को डीआरजी एवं बीडीएस के संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर माड़ क्षेत्र की ओर रवाना हुऐ थे। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा नारायणपुर-कुतुल मुख्य मार्ग पर 5 किलो से अधिक वजनी वाले 3 आईईडी को सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बरामद कर तीनों आईईडी. को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी आदिवासी ग्रामीणों एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सजगता और सतर्कता से आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक इरादों को विफल कर दिया है। उक्त कार्यवाही में डीआरजी एवं बीडीएस टीम का योगदान रहा । उल्लेखनिय है कि इससे पूर्व वर्ष 2024 में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी से 20 से अधिक निर्दाेष ग्रामीण मारे गये या गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।