ChhattisgarhCrimeRegion

हसदेव नदी में डूबने से 3 दोस्तों की मौत

Share


जांजगीर-चांपा। जिले की हसदेव नदी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा स्कूल की छुट्टी के दिन सुबह लगभग 10 बजे हुआ, जब तीनों दोस्त साइकिल से हनुमानधारा क्षेत्र में नहाने गए थे और घर वापस नहीं लौटे। मृतकों में नेल्सन लकड़ा (15 वर्ष) शामिल थे, जो सक्ती जिले में पदस्थ एएसआई नजारियूस एक्का के बेटे थे। वहीं, युवराज राठौर (14 वर्ष) के पिता दिनेश राठौर प्लांट में कर्मचारी हैं, जबकि रुद्र सिंह राज (11 वर्ष) के पिता जयचंद राज किराना दुकान चलाते हैं। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों दोस्त सुबह लगभग 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा नहाने आए थे। दोपहर बीत गई, लेकिन जब बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवारजन चिंतित हो गए और उनकी खोज शुरू की। परिवार ने मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने जांच शुरू की और हनुमानधारा के पास नदी के किनारे बच्चों के कपड़े, साइकिल, मोबाइल और चप्पल मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में डीडीआरएफ टीम ने भी हिस्सा लिया, जबकि बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। शाम के समय अंधेरा बढऩे के कारण अभियान को अस्थायी रूप से रोका गया। अगले दिन सुबह फिर से तलाशी शुरू की गई और 26 घंटे की निरंतर खोज के बाद गुरुवार सुबह तीनों बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिए गए।
हादसे के बाद परिजनों में गहरा शोक है और वे इस घटना से बेहद व्यथित हैं। स्थानीय प्रशासन ने परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस घटना ने पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोगों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी बढ़ा दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button