खजुराहो फूड प्वाइजनिंग से 3 की मौत, 9 भर्ती

मध्य प्रदेश के खजुराहो में फूड प्वाइजनिंग से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। सोमवार को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक की रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी ने दोपहर के खाने में आलू गोभी की सब्जी खाई थी। खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट होटल के कर्मचारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, और महिला सहित आठ कर्मचारियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के परिजनों ने खाने में जहर देने का आरोप लगाया है। सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता ने बताया कि सभी प्रभावित कर्मचारी होटल में काम करते थे और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।






