ChhattisgarhCrimeRegion

ब्राईट मार्केटिंग में चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

Share


रायपुर। तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं. 07 स्थित ब्राईट मार्केटिंग में चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी की कॉपर पाईप 27.300 किलो 4 बंडल वायर व नगद 4300 रूपये कुल 85,000 रूपए जब्त किए गए।
इस चोरी की जहीर सलाट ने 28 फरवरी को थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई था उसकी गली नं. 07 तेलीबांधा में ब्राइट मार्केटिंग नाम से दुकान में एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रो वेव एवं अन्य स्पेयर पार्ट्स बिक्री करता है। 01 मार्च को दिन 11.00 बजे दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर के दोनो बांया साईड का लाक लाक टूटे थे। अंदर दरवाजा थोडा सा उठा हुआ था फिर आसपास वालो की मदद से शटर का दरवाजा उठाकर अंदर जाकर देखा तो मेरे दुकान अंदर रखे कॉपर पाईप 90-100 केजी, थ्री कोर वायर 04 बंडल, नगदी रकम 60,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। तेलीबांधा पुलिस ने धारा 331(4), 305 (ए) दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर गौतम राम पटेल, गुरुमेन्द्र कुलहरिया ऊर्फ मुचरू सहित एक नाबालिग को पकड़ा गया। तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी स्वीकार कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button