छिंदवाड़ा प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का प्रयास 3 गिरफ्तार

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजकर पूछताछ की। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा खड़ा किया। आरोप है कि लालच देकर लोगों की आस्था बदलने का प्रयास किया जा रहा था। छिंदवाड़ा के धर्मटेकरी चौकी में कमलेश कवरेती ने ग्राम खापाभाट में धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने सत्य नारायण ठाकुर, राजेश दाढे और अराधना बावने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने धारा 3 और 5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। चौकी प्रभारी अविनाश पारधी के अनुसार, 7 दिसंबर को आवेदक कमलेश द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी और इसकी पुष्टि के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।






