Madhya Pradesh
दूषित पानी से 29वीं मौत, हाईकोर्ट ने स्वतंत्र जांच के आदेश दिए

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से 29वीं मौत की पुष्टि हुई है। मृतक 62 वर्षीय खूबचंद बंधोनिया थे, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बावजूद बचाया नहीं जा सका। परिजनों ने शव को भागीरथपुरा चौक पर रखकर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति बताते हुए चार सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट पेश करने और दैनिक जल गुणवत्ता जांच जारी रखने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई 5 मार्च 2026 को होगी।







