ChhattisgarhRegion

29 स्वच्छता दीदियों को दी गई राजधानी को हरीतिमायुक्त बनाने विभिन्न लोकेशन्स की जिम्मेदारी

Share


00 महापौर मीनल के साथ गार्डन कीट, लोकेशन्स में पानी की उपलब्धता, फैंसिंग की व्यवस्था देखेंगी दीदियां
रायपुर। केन्द्र की अमृत मिशन योजना के अंतर्गत एनयूएलएम के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत 29 महिला स्वसहायता समूहों की स्वच्छता दीदियाँ राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र को हरीतिमायुक्त बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने जा रही है।
आज नगर निगम मुख्यालय भवन में महापौर श्रीमती मीनल चैबे ने एमआईसी सदस्य श्री भोलाराम साहू, श्री खेम कुमार सेन सहित उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, एनयूएलएम की प्रभारी अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, एनयूएलएम सिटी मिशन प्रबंधन इकाई की मिशन मैनेजर श्रीमती सुषमा मिश्रा, श्रीमती सरिता सिन्हा, सुश्री कोमल भल्ला भटनागर, 29 समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में प्रत्येक समूह की 3 स्वच्छता दीदियों को गार्डन कीट प्रदत्त किये। 3-3 महिलाएं प्रत्येक लोकेशन पर पौधरोपण हेतु पानी की उपलब्धता, सफाई, सुरक्षा हेतु फैंसिंग की व्यवस्था साइट पर देखेंगी, ताकि लगाए गए प्रत्येक पौधे वृक्ष में परिवर्तित होकर राजधानी शहर को हरियाली से युक्त बनाने में समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सहायक सिद्ध हों. महापौर श्रीमती मीनल चैबे ने समूहों की स्वच्छता दीदियों को गार्डन कीट प्रदत्त की और रायपुर को हरियाली से युक्त करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अच्छी तरह निर्वहन करने का संकल्प लेकर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से कार्य करने की अपील की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button