ChhattisgarhRegion

2624 वां भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 22 मार्च से 10 अप्रैल तक

Share

0-राजधानी रायपुर में सकल जैन श्रीसंघ द्वारा 20 दिनों तक महामहोत्सव
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सकल जैन श्रीसंघ द्वारा 2624वाँ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव आदि से वीर तक 22 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक मनाया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन 22 मार्च, शनिवार सुबह 7.30 बजे महावीर स्तूप सिटी कोतवाली पर जैन ध्वजारोहण के किया जाएगा। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2025 के अध्यक्ष महावीर कोचर,महासचिव सिद्धार्थ डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 23 मार्च रविवार को सुबह 9.15 से 10.15 बजे तक 2624 सामूहिक सामायिक आराधना के साथ महोत्सव का भव्यता के साथ शुभारंभ होगा। कार्यक्रम के लाभार्थी स्व. श्रीमती इंदिरा देवी एवं स्व. श्री जी.सी. जैन के आत्म श्रेयार्थ कीर्ति जैन-रश्मि जैन, कमलेश जैन-रत्ना जैन, लवकुश-सोनाली जैन, रत्नेश-पूजा जैन, राशि, राजवीर, आर्यावीर, मिराया जैन परिवार रायपुर, छत्तीसगढ़ है।
भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव में 15 दिवसीय प्रभात फेरी होगी, जो 26 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगी। प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से होगी। जिसके बात 10 अप्रैल को तिथि चैत्र सुदी तेरस में भगवान महावीर जन्म कल्याण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 15 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह 26 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक चलेगा।
जैन ओलिंपिक कोटा स्टेडियम में
समिति की ओर से 30 मार्च, रविवार को जैन ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका हिस्सा ले सकते हैं। जैन ओलंपिक का आयोजन कोटा स्थित स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें 100, 200 और 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, जैवलिन थ्रो, तवा फेंक, शतरंज और स्विमिंग के इवेंट्स होंगे। तैराकी की स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल में होगी।
0-स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर
समर्पण सखी महिला मंडल की ओर से जैन ट्रेड फेयर स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर का आयोजन किया जाएगा। जैन ट्रेड फेयर में महिला लघु व कुटीर उद्यमियों के आर्थिक सक्षमीकरण का प्रकल्प एवं देशभर की जैन महिला उद्योगों के लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय होगा। फेयर का आयोजन दादाबाड़ी में सुबह 10 से रात 9 बजे तक किया जाएगा जिसका उद्घाटन 1 अप्रैल को दोपहर 12.36 पर होगा।
0-निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर एवं 15 दिवसीय महावीर प्रसादी
महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के दौरान कई सामाजिक पहल किए जाएंगे, जिनमें मुख्य रूप से चार दिवसी निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन डॉक्टर दीपक जैन के मार्गदर्शन में 1 से 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रात 8 तक किया जाएगा। साथ ही वामा मंडल, शंकर नगर की ओर से 15 दिवसीय महावीर प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
0-महावीर की गाथा
समिति की ओर से स्व. लूनकरण जी पारख एवं श्रीमती विमलादेवी पारख के आत्म श्रेयार्थ महावीर की गाथा का आयोजन 5 अप्रैल को रात 8:08 बजे जैन दादाबाड़ी में होगा।जैन दादाबाड़ी में 6 अप्रैल रविवार और सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सीजन 2 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, ट्रामपॉलिन, स्टोरी टेलिंग, वर्कशॉप, शॉपिंग, लकी ड्रॉ, जैकपोट, तंबोला आदि का आयोजन किया जाएगा।
संभव महिला मंडल रायपुर की ओर से आयोजन किया जाएगा। जिसकी थीम प्रभु की बोली मेरी शैली होगी। कार्यक्रम में एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल अभिनय, मोनो प्ले, नृत्य नाटिका एवं अन्य विधाओं का आयोजन होगा। कार्यक्रम दो वर्ग में होगा, पहला 3 से 15 साल और दूसरा 15 साल से ऊपर की आयु वालों के लिए होगा।
आत्म उर्ध्वारोहण की अमर गाथा – महावीर
तेरापंथ महिला मंडल की ओर से 7 अप्रैल, सोमवार को रात 8.08 पर आत्म-उर्ध्वारोहण की अमर गाथा महावीर का आयोजन किया जाएगा।
महावीर की वाणी पिंटू स्वामी की जुबानी
भगवान महावीर जन्म कल्याणक कल्याण महोत्सव समिति की ओर से महावीर की वाणी पिंटू स्वामी की जुबानी का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें भजन गायक परम गुरु भक्त पिंटू स्वामी (सिद्धार्थ डागा) 8 अप्रैल मंगलवार रात 8:08 पर अपनी संगीत में प्रस्तुति देंगे।
नवकार महामंत्र का जाप
एक वैश्विक आयोजन विश्व नवकार महामंत्र विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 9 अप्रैल को होगा।
वीर जन्मोत्सव के संग… मेहंदी के रंग
निरवाना ग्रुप की ओर से 9 अप्रैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक दादाबाड़ी में वीर जन्मोत्सव के रंग मेहंदी के संग का आयोजन किया जा रहा है।
निशुल्क जयपुर पैर वितरण
भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री विनय मित्र मंडल के सहयोग से निशुल्क जयपुर पर वितरण का आयोजन किया जाएगा।
15 दिवसीय मेडिकल कैंप
समिति की ओर से 26 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। प्रभात फेरी के समापन स्थल पर प्रतिदिन सुबह 7.30 से 9 बजे तक निशुल्क ब्लड, शुगर, सीबीसी, थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का संचालन तेरापंथ युवक परिषद रायपुर की ओर से किया जाएगा।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से 9 अप्रैल को रात 8.08 बजे वर्धमान से महावीर एक यात्रा… का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री आदिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल मालवीय रोड की प्रस्तुति होगी। वहीं, शीतल बहू मंडल देवेंद्र नगर की ओर से 9 अप्रैल बुधवार को रात 9: 46 बजे महावीर के श्रावक श्रमणोपासक की प्रस्तुति जैन दादाबाड़ी में दी जाएगी।
0-भगवान महावीर का जन्म कल्याणक 10 अप्रैल को
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2025 के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव अधिवक्ता सिद्धार्थ डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बताया कि 10 अप्रैल, गुरुवार को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया जाएगा जिसमें सुबह 8:30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होकर श्री ऋषभदेव जैन श्वेतांबर मंदिर सदर बाजार होते हुए सती बाजार, तात्यापारा, बढ़ईपारा, रामसागरपारा, गुरु नानक चौक होते हुए श्री जिन कुशल सूरी जैन दादाबाड़ी तीर्थ, एमजी रोड पहुंचेगी। दादाबाड़ी में सुबह 10 बजे से भगवान महावीर पंचकल्याणक पूजा होगी और 11 बजे साधर्मिक वात्सल्य होगा। साथ ही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जन्म कल्याण महोत्सव की रात 8.08 पर बजे वीरभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें रायपुर नगर के स्थानीय मंडलों की भक्तिमय प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसी क्रम में माता त्रिशला के सपनों की प्रस्तुति और नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। भगवान महावीर स्वामी की 2624 दीपों से रात 12.36 बजे आरती की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button