ChhattisgarhCrimeRegion
26 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
बिलासपुर। पुलिस विभाग में एसपी रजनेश सिंह ने बेहतर कार्यकुशलता और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 26 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में एक एएसआई, पांच प्रधान आरक्षकों और अन्य पुलिस कर्मी शामिल है।
जारी आदेश के तहत एएसआई अशोक मिश्रा को पुलिस सहायता केंद्र केंदा से पुलिस लाइन भेजा गया है। प्रधान आरक्षक पंकज राय को पुलिस लाइन से कोटा थाने में तैनात किया गया है, जबकि लक्ष्मण सिंह को पचपेड़ी से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। कान्हा अंचल को भी पुलिस लाइन से पचपेड़ी भेजा गया है। इसके अलावा, प्रवीण पाण्डेय को हिरीं से जूनापारा चौकी में तैनात किया गया है, जबकि रगेश चंद्र पटनायक को पुलिस नियंत्रण कक्ष से कोनी थाने में भेजा गया है। आरक्षक गोविंद शर्मा को पुलिस लाइन से तारबाहर थाने में स्थानांतरित किया गया है।