Chhattisgarh
बस्तर में 2025 की बड़ी कामयाबी 256 माओवादी ढेर, 1573 ने छोड़ी हिंसा

साल 2025 बस्तर में सुरक्षा बलों के लिए अहम और सफल रहा। इस दौरान कुल 100 मुठभेड़ों में 256 माओवादी मारे गए, 898 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया और 1573 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर पुनर्वास नीति को अपनाया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पत्रवार्ता में बताया कि वर्षभर में सुरक्षा बलों ने 677 हथियार बरामद किए और 894 आईईडी निष्क्रिय कर बड़ी घटनाओं को टालने में सफलता पाई। हालांकि इस संघर्ष में 23 जवान शहीद हुए और माओवादी हिंसा में 46 आम नागरिकों की जान भी गई। आईजी ने कहा कि ऑपरेशन के साथ-साथ पुनर्वास पर भी फोकस रहा और 2026 में बस्तर को और सुरक्षित बनाने के लिए कार्रवाई और तेज की जाएगी।







