ChhattisgarhRegion

बीजापुर के 2540 किसानों को धान खरीदी का 252 करोड़ का हुआ भुगतान

Share


बीजापुर। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 2540 किसानों से कुल 14,3948.40 मीट्रिक टन धान उपार्जित किया गया है। धान खरीदी के एवज में किसानों को कुल 340.13 करोड़ रुपये का समर्थन मूल्य भुगतान निर्धारित किया गया जिसमें से 252.45 करोड़ रुपये की राशि अब तक किसानों के खातों में भुगतान की जा चुकी है। वहीं शेष राशि का भुगतान भी चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
जिले के उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की देय राशि भी सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा रही है। प्रशासन द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरल बनाने के लिए टोकन तुंहर एप सहित ऑनलाइन व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा मिल रही है। त्वरित भुगतान व्यवस्था के चलते किसानों में संतोष एवं उत्साह का माहौल है। बीजापुर जिला प्रशासन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धान खरीदी कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुसार जारी है, और शेष किसानों से भी समय-सीमा के भीतर उपज खरीदीकर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button