बस्तर जिले में मिले एचआईवी संक्रमित 2511 मरीज

जगदलपुर । राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित जिला एड्स नियंत्रण समिति बस्तर जिला अध्यक्ष एवं कलेक्टर हरीश एस., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के मार्गदर्शन में संचालित आईसीटीसी सेंटर महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर, आईसीटीसी सेंटर चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल, आईसीटीसी मोबाइल वैन जगदलपुर, आईसीटीसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड और आईसीटीसी केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में संचालित है।
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम बस्तर जिले में वर्ष 2003 से संचालित है, वर्ष 2003 से अब तक एचआईवी जांच की संख्या 265721 लोगों का जांच किया गया है, जिसमें संक्रमित एचआईवी 2511 लोगों को पाया गया है। इसी वर्ष अप्रैल से अक्टूबर तक 17395 लोगों का जांच किया गया है, जिसमें एचआईवी संक्रमितों की संख्या 87 है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगल विंडो सोशल प्रोटक्शन एचआईवी एक्ट 2017 एचआईवी के संबंध में जनजागरूकता हेतु कई कार्यक्रम संचालित है, जैसा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार सोशल मोबिलाइजेशन के माध्यम से विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी के संबंध में जागरूकता लाना विश्व एड्स दिवस में प्रत्येक सालों में अलग-अलग थीम को लेकर कार्यक्रम आयोजित की जाती है। डॉ. सी. मैत्री ने बताया कि इस बार एक दिसंबर की थीम व्यवधानों पर विजय पाएं एड्स में सकारात्मक बदलाव लाएं हैं।







