Chhattisgarh 
 सिम्स कॉलेज में 25 छात्रों का हॉस्टल से निष्कासन

बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज में छात्रों द्वारा अनुशासनहीनता के लगातार मामलों के चलते प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जूनियर छात्रों को धमकाने और प्रताड़ित करने के आरोप में 25 एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। छात्रावास प्रबंधन समिति और डीन डॉ. रमणेश मूर्ति की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि समय रहते कार्रवाई न की गई तो बड़ी घटना हो सकती है। कार्रवाई के तहत कुछ छात्रों को 3 माह और कुछ को 6 माह के लिए हॉस्टल से बाहर किया गया, जबकि विशेष रूप से एक छात्र को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी हंगामा करने पर 1 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति होने पर छात्रों को स्थायी रूप से हॉस्टल से बेदखल किया जा सकता है।
 
 



