EntertainmentNational

अश्लीलता का आरोप, 25 ओटीटी ऐप्स बैन

Share

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एएलटीटी,यूएलएलवाई, बिगशोट्स जैसे 25 ओटीटी ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स पर यूजर्स को अश्लील और बोल्ड कंटेंट परोसने का आरोप है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत में इन वेबसाइट्स और ऐप्स को तुरंत ब्लॉक किया जाए।

सरकार ने जिन ओटीटी ऐप्स और उनकी वेबसाइट्स को बैन करने का आदेश दिया है। उनपर गैरकानूनी, आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट प्रसारित किए जा रहे थे। सरकार ने इन 25 ऐप्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म को तत्काल प्रभाव से बैन करने का निर्देश दिया है।
खबरों के अनुसार सरकार ने इन ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 के तहत कार्रवाई की है। इनमें से कई ऐप्स और वेबसाइट्स सरकार द्वारा निर्धारित कंटेंट सर्टिफिकेशन को बाईपास कर रहे थे और आईटी एक्ट, 2021 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को इन ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन करने से संबंधित आदेश जारी किए हैं। सरकार ने कहा कि एजेंसियों से मिल रही इनपुट्स के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए लगातार अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित किए जा रहे थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button