छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में 25 अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने 25 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला कर नवीन पदस्थापना की। इस आशय का आदेश आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के हस्ताक्षर से जारी हुआ। जारी आदेश के मुताबिक नवीन पदस्थापना इस प्रकार है:- बी.बी. सिंह उपायुक्त मुख्यालय नवा रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार वृत्त रायपुर व वृत्त रायपुर, पूनम चंद्र अग्रवाल वृत्त अंबिकापुर, कार्यपालन अभियंता संदीप कुमार साहू राज. परि. संभाग-नवा रायपुर अटल नगर एवं अतिरिक्त प्रभार संभाग-02 रायपुर, वीके गहरवार संभाग राजनांदगांव अतिरिक्त प्रभार उपायुक्त दुर्ग, दामोदर सिंह उर्वशा संपदा अधिकारी संपदा प्रबंधन प्रक्षेत्र दुर्ग, प्रफुल्ल चौरे संभाग जशपुर, सहायक अभियंता नितेश कश्यप प्रभारी कार्यपालन अभियंता संभाग-03, रायपुर, राघवेंद्र सिंह राठौर संभाग सक्ती, उमाशंकर पटेल अपर आयुक्त कार्यालय प्रक्षेत्र दुर्ग, अनिता राजमणी संभाग 02, रायपुर, हेमंत कुमार निषाद संभाग 03 रायपुर, प्राची झा मुख्यालय नवा रायपुर, श्याम दास महंत संभाग दंतेवाड़ा उपसंभाग बीजापुर, जितेंद्र साहू संभाग महासमुंद, ताराचंद सिन्हा संभाग-02 रायपुर, उपअभियंता खगेश कुमार आदित्य संभाग-03 रायपुर, गौरव कुमार कोरे संभाग कोरबा, विनय पटेल संभाग-03 रायपुर, सूरजकुमार पटेल संभाग महासमुंद, लेखापाल पूजा मोटवानी राज परि संपदा प्रबंधन प्रक्षेत्र नवा रायपुर, विजय कुमार साहू संभाग बिलासपुर, कृष्ण कुमार सिंगौर संभाग -01 रायपुर, बल्लूराम फेकर राज परि. संभाग नवा रायपुर और आशीष कुमार सिरमौर वरिष्ठ सहायक को मुख्यालय नवा रायपुर पेंशन शाखा में पदस्थ किया गया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में अपर आयुक्त (सांख्येत्तर) आरके राठौर को लैंड बैंक सेल व लीगल सेल मुख्यालय पर्यावास भवन नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर एचके जोशी अपर आयुक्त को अंबिकापुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
