अशोकनगर में आंखों में मिर्च डालकर 25 लाख रुपए की लूट

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें अपराधियों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। घटना देहात थाना क्षेत्र की है। लखविन्दर सिंह अपने रिश्तेदारों को 25 लाख रुपए देने के लिए सुबह 10 बजे बाइक से जा रहे थे, तभी मोहरी रोड के तमोइया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने जमीन की जानकारी मांगने के बहाने लखविन्दर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
आंखों में मिर्च पड़ते ही लखविन्दर छटपटाते हुए गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। अशोकनगर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और मारपीट, हत्या जैसी घटनाएं आम हो रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कम हो गया है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।







