ChhattisgarhCrimeRegion

मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी डीकेएसजेडसीएम सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली सहित 3 नक्सली ढेर

Share


दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोडग़ा तथा इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की उपस्थिति के आसुचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की टीम अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार सुबह 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान मौके से 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक तौर पर एक नक्सली की पहचान 25 लाख का ईनामी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है। अन्य दो मारे गये नक्सलियों की पहचान की कार्यवाही की जा रही है। मारे गये नक्सलियों के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौके से बरामद किया गया है।
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया गया कि डीआरजी/ /एसटीएफ/ बस्तर फाईटर / कोबरा /सीआरपीएफ / बीएसएफ / आईटीबीपी /सीएफ वंएअन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के विरूद्ध अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 83 दिनों में 100 से अधिक हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button