Chhattisgarh

धान विक्रय में किसानों के लिए 24×7 टोकन सुविधा

Share

रायपुर। राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धान विक्रय प्रक्रिया को और सरल व पारदर्शी बना दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर तूहर टोकन ऐप अब 24×7 उपलब्ध है, जिससे किसान किसी भी समय मोबाइल एप के माध्यम से टोकन बुक कर सकेंगे। इससे भीड़ और तकनीकी दबाव की समस्या कम होगी और धान विक्रय की बेहतर योजना बन सकेगी।

किसान अब अगले 20 दिनों (13 जनवरी तक) के लिए टोकन ले सकते हैं। साथ ही, 2 एकड़ और उससे कम भूमि वाले किसान 31 जनवरी तक टोकन प्राप्त कर सकेंगे। टोकन प्रत्येक सहकारी समिति को आवंटित सीमा के भीतर ही जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम किसानों की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने की सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button