22वें डीआरएम कप क्रिकेट ऑपरेटिंग विजेता, इंजीनियरिंग उप विजेता

रायपुर।डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में 22वें डीआरएम कप का समापन विजेता उप विजेता व खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण के साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने किया वे समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।
25 फरवरी से प्रारंभ इस में डीआरएम कप में रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों की 20 टीमो ने भाग लिया कुल 48 मैच खेले गए । लीग व नॉक ऑउट पदत्ति से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में नॉक ऑउट दौर से मैच खेले गए 19 मार्च, को महिला कर्मचारियों एवं रेलवे पुरुष कर्मचारियों की टीमों ने फाइनल मुकाबला खेला गया। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला ऑपरेटिंग व इंजीनियरिंग के मध्य खेला गया। एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में ऑपरेटिंग ने इंजीनियरिंग को चार विकेट से हरा कर 22 सालों में पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग ने निर्धारित 12 ओवरों में सिर्फ 71 रन ही बना सकी। ऑपरेटिंग की सधी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से इंजीनियरिंग के विकेट लगातार अंतराल में गिर रहे थे जिसके चलते उनका एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने का सपना टूट गया। लेकिन इंजीनियरिंग के भी सधी हुई गेंदबाजी के आगे ऑपरेटिंग के बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हुई और एक समय 6 ओवरों में 38 के योग पर 6 विकेट गिर गए। सौरभ को उनकी लाजवाब पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। तीसरे स्थान के मुकाबले में इलेक्ट्रिक(ओ पी) ने दल्लीराजहरा की टीम को आसानी से हरा दिया। इलेक्ट्रिक(ओ पी) के विश्वदीप को उनके अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। महिला कर्मचारियों द्वारा भी डीआरएम -11 एवं एडीआरएम (इन्फ्रा) के मध्य मुकाबला खेला गया जिसमें डीआरएम -11 की टीम विजेता रही।
