ChhattisgarhRegion

22100 लोगों ने किया रामलला के दर्शन, 27.91 करोड़ हुआ खर्च

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना का लाभ 22100 लोगों ने उठाया और इस पर 31 जनवरी 2025 तक 27.91 करोड़ रुपये की राशि खर्च हो चुका है। यह जानकारी विधायक श्रीमती गोमती साय के द्वारा अतारांकित प्रश्रकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए।
गोमती साय ने मुख्यमंत्री से पूछा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में रामजन्मभूमि अयोध्या दर्शन योजना अंतर्गत अब तक कितने लोगों को प्रभु श्री रामलला का दर्शन कराया गया? मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना” संचालित है। इस योजना के तहत योजना लागू होने के तिथि 05 फरवरी 2024 से अब तक कुल 22,100 यात्री लाभान्वित हुए है। गोमती ने फिर पूछा कि रामजन्मभूमि अयोध्या दर्शन योजना के अलावा और तीर्थ यात्रा हेतु कौन-कौन सी योजना अंतर्गत दर्शन कराने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है? मुख्यमंत्री ने बताया कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु राशि रु. 50,000.00 एवं सिन्धु दर्शन यात्रा हेतु राशि रु. 15000.00 प्रति व्यक्ति के मान से उनके यात्रा उपरांत अनुदान छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के माध्यम से प्रदान की जाती है एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत तीरथ बरत यथा संशोधित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालित की जा रही है।
गोमती साय ने फिर पूछा कि उक्त योजना अंतर्गत प्रतिव्यक्ति कितना खर्च होता है? योजना प्रारंभ से 31-1-2025 तक के अंतराल में तीर्थ योजना अंतर्गत कितना व्यय हुआ है? मुख्यमंत्री ने बताया कि श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना” अंतर्गत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के माध्यम से संपादित अनुबंध अनुसार यात्रा पैकेज के तहत प्रतिव्यक्ति हेतु राशि रू 14000 व्यय निर्धारित है। इसके अतिरिक्त हितग्राहियों के स्थानीय परिवहन, खान-पान एवं अन्य का व्यय संबंधित जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराया जाता है। योजना प्रारंभ से 31/01/2025 तक सताईस करोड़, इन्कानन्बे लाख रुपये का व्यय हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button