26 लाख के इनामी सहित 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के लगतार आक्रमक कार्यवाही से भयभीत नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने का दौर जारी है। इसी कड़ी में चार 26 लाख के इनामी सहित 22 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने वालों में पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 सदस्य, तेलंगाना स्टेट अंतर्गत सीआरसी कंपनी नम्बर 2 का सदस्य, एसीएम, मिलिशिया डिप्टी कमांडर, मिलिशिया सदस्य, केएमएस उपाध्यक्ष, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, जनताना सरकार सदस्य, पदेड़ा, कोत्तागुड़ा, गलगम, कमलापुर, डुमरीपालनार, कोरसागुड़ा आरपीसी के अन्य सदस्य शामिल हैं। इन सभी को प्रशासन की तरफ से 50- 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई है। विदित हो कि 1 जनवरी 2025 से अब तक नक्सली वारदात में शामिल 172 नक्सली गिरफ्तार हुए, वहीं 179 नक्सलियो ने आत्मसमर्पण किया एवं बीजापुर जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 83 नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित करने वाले नक्सलियों में कमली हेमला उर्फ सोमे पति कन्ना सोढ़ी उम्र 32 वर्ष साकिन मण्डीमरका कर्रेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पद पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 में सदस्य, घोषित ईनाम 8 लाख रूपये, मुया माड़वी उर्फ राजेश पिता देवा माड़वी उम्र 19 वर्ष साकिन नेलाकांकेर स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद टीएसी (तेलंगाना स्टेट कमेटी) अन्तर्गत सीआरसी कंपनी नंबर 2 में (पार्टी सदस्य), वर्ष 2023 से सक्रिय, घोषित ईनाम 8 लाख रूपये सोनू ताती पिता सुक्कू ताती उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया साकिन तोड़का मासापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद पश्चिम बस्तर डिवीजन प्रेस टीम कमाण्डर (एसीएम), वर्ष-2008 से सक्रिय, घोषित ईनाम 5 लाख रूपये , महेश पुनेम पिता सन्नू पुनेम उम्र 20 वर्ष साकिन पुसनार पेद्दापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नंबर 13 में (पीएलजीए सदस्य) वर्ष-2023 से सक्रिय, घोषित ईनाम 5 लाख रूपये, बुधराम ताती उर्फ सुद्दू उर्फ गट्टा पिता सुक्कू उम्र 32 वर्ष साकिन तोड़का मासापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, सावनार-कोरचोली मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमाण्डर, वर्ष-2007 से सक्रिय सन्नू हेमला पिता गुट्टा हेमला उम्र 26 वर्ष साकिन सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद सावनार-कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य, वर्ष-2010 से सक्रिय सोमलू मड़कम उर्फ पटेल पिता मासा मड़कम उम्र 60 वर्ष साकिन काकेकोरमा मड़कमपारा थाना बीजापुर, पद पदेड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य-कृषि शाखा अध्यक्ष, वर्ष-1999 से सक्रिय
हुंगा कुहराम उर्फ वड्डे उर्फ ओयाम पिता लखमा कुहराम उम्र 38 वर्ष साकिन चुटवाही स्कूलपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, कोत्तागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य-जन सम्पर्क शाखा अध्यक्ष, वर्ष-2000 से सक्रिय
देवा माड़वी उर्फ बुड़ता पिता जोगा माड़वी उम्र 47 वर्ष साकिन चुटवाही स्कूलपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, कोत्तागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य-कृषि शाखा अध्यक्ष, वर्ष-2006 से सक्रिय
हुंगा कट्टम उर्फ बैदी पिता हिड़मा कट्टम उम्र 37 वर्ष साकिन सिंगनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर, वर्ष-2014 से सक्रिय
पोज्जा बाड़से उर्फ जोगा पिता मासा बाड़से उम्र 35 वर्ष साकिन टेकमेटला मण्डूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2005 से सक्रिय
नंदा मड़कम पिता मडका मड़कम उम्र 36 वर्ष साकिन चुटवाही चिट्टीपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, कोत्तागुड़ा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2003 से सक्रिय
हुंगी कुंजाम पिता हुर्रा कुंजाम उम्र 19 वर्ष साकिन सिंगनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-2017 से सक्रिय
हड़मा पोडिय़म उर्फ उरपा पिता बामन पोडिय़म उम्र 30 वर्ष साकिन सिंगनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2009 से सक्रिय
विज्जो कुंजाम पति आयतू कुंजाम उम्र 38 वर्ष साकिन दुगोली थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस सदस्या, वर्ष-2020 से सक्रिय
नरसी कट्टम पति पिडग़ा कट्टम उम्र 48 वर्ष साकिन नेलाकांकेर स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद कमलापुर आरपीसी केएएमएस उपाध्यक्ष, वर्ष-2006 से सक्रिय
मोती सोढ़ी पिता कुमारू सोढ़ी उम्र 37 वर्ष साकिन करका मंजारपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस सदस्या, वर्ष-2007 से सक्रिय
विज्जा उईका पिता दुला उईका उम्र 22 वर्ष साकिन कोरसागुड़ा बीरागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर पद कोरसागुड़ा आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष-2016 से सक्रिय
कोसा पोडिय़म उर्फ लमडी कोसा पिता जोगा पोडिय़म उम्र 35 वर्ष साकिन सिंगनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस सदस्या, वर्ष-2007 से सक्रिय
विजय मड़कम ऊर्फ विज्जा पिता मंगडू मड़कम उम्र 35 वर्ष निवासी करका छिंदपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- ग्राम करका ग्राम सेल सदस्य/संस्कृति शाखा सदस्य, वर्ष 2013 से सक्रिय
बोदी कारम उर्फ करवे पति बुधरू उम्र 42 वर्ष ग्राम डुमरीपालनार सरपंच पारा थाना मिरतुर पद डुमरीपालनार आपीसी केएएमएस सदस्या वर्ष 2007 से सक्रिय
कोसा मड़कम पिता हिड़मा मड़कम उम्र 38 वर्ष साकिन करका पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद ग्राम-करका ग्राम सेल सदस्य-संस्कृति शाखा सदस्य, वर्ष-2004 से सक्रिय
छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है । इस योजना के तहत, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि पुनर्वास, रोजगार और शिक्षा। इसके अलावा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। यह योजना नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और समाज में शांतिपूर्ण जीवन जीने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
